Friday, 27 July 2012

उदासी

जब भी तनहा होता हूँ

कोई आसपास होता है

जाने किस की आस में

दिल यूँ उदास होता है

तुम हो नहीं यहाँ कहीं

ये भी एहसास होता है

ना मिलने के ख्याल से

मन मेरा निराश होता है

सब कुछ है फिर

दिल क्यूँ उदास होता है





No comments:

Post a Comment