Friday, 29 June 2012

रौनक-ए-रुखसार




हम तो उनके चेहरे से 

उनके दिल का हाल जान लेते थे 

उनकी हर मुस्कराहट को 

अपना मान लेते थे 

अब जाकर बताया उन्होंने 

वो मुस्कराहट नहीं खुमारी थी 

और वो रौनक-ए-रुखसार 

इश्क़ की बीमारी थी 

No comments:

Post a Comment