Friday, 29 June 2012

तू माँ है

तू माँ है 

तू जननी है 

तू सृष्टि का आधार है 

तू है तो हम हैं 

ये ज़िन्दगी 

तेरा आभार है 

मेरा संस्कार

तेरा प्यार है

तेरी ममता

मेरा संसार है

तेरी सूरत में

मेरा ईश्वर है

तेरे चरणों में

मेरा तीरथ है

मैं हर जनम 

ऋणी हूँगा तेरा

हर जनम

तेरा उपकार है

No comments:

Post a Comment