Friday, 29 June 2012

तुम्हारे बिना सब अधुरा है

कुछ कल के सपने

कुछ कल के वादे

कुछ कल की उलझनें

कुछ कल के सवाल

यूँ अधुरा छोड़ कर

नहीं जा सकते तुम

क्यूंकि उन सपनों में

उन वादों में

उन उलझनों में

उन सवालों में

तुम हो बस तुम हो

मेरी हमसफ़र 

तुम्हारे बिना सब अधुरा है

No comments:

Post a Comment