Tuesday, 18 December 2012

हैवानियत


हैवानियत

क्या मर्दों की धाती है

फिर यह जात

वहशी क्यों कहलाती है

चंद गिरे हुए लोगों के कारण

क्यूँ यह जात

बदनाम हुई जाती है

क्यूँ नहीं इस जात को

ऐसी गन्दगी से

निज़ात मिल पाती है

बस एक ही उपाय है इसका

उनको मुक्त कर दो

उनकी मर्दानगी से

कि फिर कोई सोच ना पाए

कभी हैवानगी से

यही एक रास्ता है

इस जात को

ऐसे कलंक से

मुक्त करने का

और समाज का वातावरण

उन्मुक्त करने का

No comments:

Post a Comment