Wednesday, 7 May 2025

जुनून है तू मेरा - 1

 जुनून है तू मेरा, तेरी धड़कन ही मेरा गीत है

हर साँस में तेरी खुश्बू, तेरी यादों का मीत है
तू मेरा यकीं है, हर अँधेरे में मेरा दीपक है
तेरे भरोसे की छाँव में, हर दर्द मेरा निर्जापक है

आसमाँ है तू मेरा, तेरे तारे हैं मेरे साथी हैं
तेरे उजास की चादर है, जिसमें मेरी नींदें साथी हैं
तू मेरी ज़मीं है, तेरे आँचल में मेरा आशियाना है
तेरी कमल-सी मुस्कान ही मेरा अरमान-ए-जिंदगानी है

जुनून है तू मेरा, तेरे नाम की आग से सर-ये-राह जलता है
तेरे इश्क़ की बारिश में मेरा हर सूखा अरमान पलता है
तू मेरा यकीं है, तेरे वादों की क़समों पर मेरी दुनिया टिकी है
हर मोड़ पर तेरा ही अक्स, मेरी किस्मत में अंकित हुआ है

आसमाँ है तू मेरा, तेरी वफ़ा की धूप से महकता जहाँ है
तेरा हाथ पकड़ कर मैंने पाया है खुद को उस वहाँ है
तू मेरी ज़मीं है, तेरे दिल की मिट्टी में मेरा बसेरा है
तेरी धरा पे खिलता जो गुल, वो मेरा ही सवेरा है

जुनून है तू मेरा, तेरी आँखों में बसे सपनों की रेल है
तेरी साँसों में बँधा मेरा हर इक क़रार-ए-हाल है
तू मेरा यकीं है, तेरी बातों में लिखा मेरा तक़दीर का लेख है
तेरे होंठों की लाली ने मुझको बना दिया है अज़ीज़-ओ-एक पेच है

आसमाँ है तू मेरा, तेरी बाहों में समाया मेरा कोई कर्ज है
तेरी गोद में पला जो प्यार, वही मेरे यक़ीन की रेज़ है
तू मेरी ज़मीं है, तेरे कदमों की आहट मेरी ज़िन्दगी की धनक है
तेरे प्यार की गहराई में मेरी रूह की हर लकीर गहनक है

जुनून है तू मेरा, तेरी धुनों में बँधी मेरी हर कविता है
तेरी पुकार में गूँथी मेरी हर सुबह की नवली जिंदगी है
तू मेरा यकीं है, तेरे वजूद से मुक़र्रर मेरी तक़दीर है
तेरी मोहब्बत के मंदिर में मेरी आराधना अजर-अमर-सी मंज़ूर है

आसमाँ है तू मेरा, तेरी नज़रों में छुपा मेरा कोई जहाँ है
तेरे इश्क़ के उजाले से बनी मेरी हर तन्हा दास्ताँ है
तू मेरी ज़मीं है, तेरे प्यार की धरती पर लिपटी मेरी खुशियाँ हैं
तेरी आरजू की बूँदों से सींची मेरी हर खबर-ए-ज़िंदगियाँ हैं

जुनून है तू मेरा, यकीं है तू, आसमाँ है तू, ज़मीं है तू—
तेरा इश्क़ ही है मेरा भी्रमित मौसम, तू ही मेरा अल्लाह है तू।

No comments:

Post a Comment