Wednesday, 7 May 2025

जुनून है तू मेरा - 2

 जुनून है तू मेरा

तू मेरा यकीं है
आसमाँ है तू मेरा
तू मेरी ज़मीं है

हर साँस में तू ही बसेरा मेरा
तेरी धड़कन में गुंजता आराम मेरा है
तेरी आँखों की नमी में खिलता सवेरा मेरा
तेरे होंठों की लाली से महकता शाम मेरा है

मेरे अंतरिक्ष में चमक रखा तुझको तारा मेरा
तेरी रोशनी में ही घुल मिला उजाला मेरा है
तेरे छूने से हर दर्द मेरा हो जाए बेस्वारा मेरा
तेरे प्यार की बारिश में भीगा हर पैगाम मेरा है

तेरी हँसी में गूँजे मेरे गीत का सरगम मेरा
तेरी साँसों की गहराई में बसा हर कल मेरा है
तेरी नज़र का जादू बाँधे रखे जख्म मेरा
तेरे स्पर्श की गर्मी ही बने ठिकाना मेरा है

तेरी आरज़ू की लौ में जलता इश्क़ का कारवाँ मेरा
तेरी चाहत के दीये से रोशन हुआ जहाँ मेरा है
तू मेरा संसार, तू ही मेरी प्राण-आशाराँ मेरा
तेरे नाम की धुन पे धड़कता हर हिस्सा मेरा है

तेरे इश्क़ की यह तपिश है मेरी रूह की जरूरत मेरा
तेरी वफ़ा की छाँव तले खिल उठा विश्वास मेरा है
तू ही मेरा आसमाँ, तू ही ज़मीं, तू ही खुदा मेरा
तेरी चाहत के देवता में लीन, तेरी पूजा आराधना मेरा है

No comments:

Post a Comment