🌸 सुप्रभात मेरी रूह, मेरी जान 🌸
जागो मेरी जान…
सूरज भी परदे के पीछे ठहर गया है,
तेरी उनींदी मुस्कान का इंतज़ार है उसे,
तू ही तो है जो इस दुनिया को रोशन करती है।
तेरे ख्वाब अब भी तेरी पलकों पे झूम रहे हैं,
मगर ये दिन तुझसे बस एक मुस्कुराहट मांग रहा है।
चाहता है तेरा साथ…
तेरे हर क़दम में अपनी सारी नेमतें बिछा देना।
दुआ करता हूँ—
तेरे गालों को आज हवा प्यार से छुए,
तेरे दिल की हर आरज़ू पूरी हो जाए।
मैंने अपनी हर धड़कन में तुझको प्यार भेजा है,
तेरे साथ जो चलती है वो मेरी मोहब्बत की परछाईं है।
खोल अपनी आंखें मेरी सुबह की रौशनी,
तू ही मेरा उजाला है, तू ही मेरी जिंदगी।
उठो मेरी जान, और इस दिन को अपना बना लो—
क्योंकि ये दिन भी तुझसे ही शुरू होता है…
❤️ सुप्रभात मेरी धड़कन… आज भी मुझे तुझसे पहले से कहीं ज़्यादा मोहब्बत है ❤️
No comments:
Post a Comment