Monday, 11 August 2025

सपना या हक़ीक़त

 कल तुम्हें देखने का बहुत दिल कर रहा था

तो रात में चुपके से तुम्हारे ख़्वाबों में चला आया,

तू सोती रही और मैं तुझे निहारता रहा

मैं तुझे यादों की गलियों में ले गया

जहां तुम थी ,मैं था और था

हमारा प्यार भरा सुकून।   

तुम्हारे चेहरे पर मुस्कुराहट थी।

तुमने मेरे हाथों को थाम रखा था। 

रात बीती

भोर की किरणों ने धरा पर फैलना शुरू किया 

मैंने तुम्हारी पलकों को चूमकर

तुम्हारे कानों में धीरे से सुप्रभात कहा

और तुम मुस्कुराते हुए उठी

अपनी स्वप्नों की दुनिया से।

तुम्हारी आँखें कुछ ढूंढ रही थीं 

शायद तुम सपने को

हकीक़त मान रही थी।

मैं समझ रहा था तुम क्या ढूंढ रही थी

मैं मन ही मन में फिर तुमसे मिलने का वादा कर लौट आया।


उस रात

 मेरी जान के नाम,


उस रात…

जब तेरी आँखें मेरी वजह से भीगी थीं,

मुझे कुछ समझ नहीं आया —

सिवाय इसके कि

मैं सबसे बड़ी गलती कर चुका हूँ।


तू चुप थी, पर तेरी खामोशी चीख रही थी।

और मैं... मैं उस खामोशी को सुन न पाया।


आज जब तू कहती है,

"जो मेरी गलती रही, खुद sorry बोल दूंगी" —

तो दिल और भी भारी हो जाता है।

क्योंकि गलती सिर्फ मेरी थी…

और उस "sorry" का हक़ भी नहीं।


मैं तुझसे कुछ माँगने की हालत में नहीं हूँ,

बस तुझसे ये कहना चाहता हूँ —

अब तेरी हँसी मेरी ज़िम्मेदारी है,

तेरी ख़ामोशी मेरी कसौटी,

और तेरे आँसू मेरी हार।


तेरी आँखें फिर कभी न भरें,

इसके लिए मैं हर रोज़ खुद को बदलूंगा।

बस तू...

बस तू अपना दिल थोड़ा सा खोल देना

मेरे लिए।


हमेशा तेरा,

वही जो तुझसे बेइंतहा मोहब्बत करता है।

That night

 To the love of my life,


That night…

when your eyes welled up because of me,

I didn’t just hurt you —

I shattered a part of myself too.


You were silent,

but your silence was screaming.

And I… I failed to listen.


Now when you say,

“If it was my fault, I’ll say sorry myself” —

it stings deeper.

Because the fault was mine,

and even your sorry feels like a wound I don't deserve.


I’m not in a place to ask for anything.

Just want you to know —

your smile is now my responsibility,

your silence my test,

and your tears… my biggest defeat.


I’ll change myself,

a little every day,

just to make sure your eyes never have to cry again.


So please…

open that heart of yours

just a little,

and let me earn my way back in.


Forever yours,

The one who loves you more than words ever could.

उसने कहा था

 उसने कहा था .... 

बोझिल पलकों में कई खूबसूरत 

ख़्वाब समेटे हुए

जब सपनों की दुनिया से निकले तुम 

मैं भी चुपके से तेरे साथ चली आई।

तुम्हे ये बताने की

खुशी से भरी ये सुबह 

तुम्हारे ख्वाबों से भी ज्यादा हसीन है।

तुम्हे एहसास दिलाने की

मैं तुम्हारे पास हूँ 

बहुत पास।

सुबह की हर किरण में मुझे महसूस करो

जो तुम्हें छू रही हैं

तुम्हारी हर सांस में मेरी खुशबू है

ये ठंडी हवाएं जो तुझसे लिपट रही हैं

वो मैं ही तो हूं।

हर पल तेरे साथ

कभी तुम्हें प्यार करती,

कभी तुमसे रूठती, 

कभी तुम्हें मनाती।

तुम मुझे इधर उधर ढूंढते 

और मैं तुम्हारी बाहों में छुपी होती 

ऐसे मैं तुम्हें नींद से जगाती

फ़िर मन ही मन में तुमसे विदा लेकर

अपनी दुनिया में लौट आती 

बेसब्री से इंतजार रहता

शाम ढलने का

चाँद के निकलने का

तुम आते

और हम

हाथों में हाथ डाले 

अपनी ख़्वाबों की दुनिया में 

लौट जाते।

Good Morning, My Sweetheart

 🌸 Good Morning, My Sweetheart 🌸


Wake up, my love…

The sun is shy behind the curtain,

Waiting for your sleepy smile

To light up the world again.


Your dreams still dance on your lashes,

But the day longs to hold your hand—

Let it be gentle, let it be kind,

As warm as my whispers in your mind.


May the breeze kiss your cheeks today,

May every wish you hold find its way.

I send you a sky full of blessings, my dear,

And a heart that beats only when you’re near.


So open your eyes, my morning star,

Your love is my light, no matter how far.

Rise, my sweetheart, and take the day—

It’s yours, in every loving way.


❤️ Good Morning, My Everything. ❤️

सुप्रभात मेरी धड़कन

 🌸 सुप्रभात मेरी रूह, मेरी जान 🌸


जागो मेरी जान…

सूरज भी परदे के पीछे ठहर गया है,

तेरी उनींदी मुस्कान का इंतज़ार है उसे,

तू ही तो है जो इस दुनिया को रोशन करती है।


तेरे ख्वाब अब भी तेरी पलकों पे झूम रहे हैं,

मगर ये दिन तुझसे बस एक मुस्कुराहट मांग रहा है।

चाहता है तेरा साथ…

तेरे हर क़दम में अपनी सारी नेमतें बिछा देना।


दुआ करता हूँ—

तेरे गालों को आज हवा प्यार से छुए,

तेरे दिल की हर आरज़ू पूरी हो जाए।

मैंने अपनी हर धड़कन में तुझको प्यार भेजा है,

तेरे साथ जो चलती है वो मेरी मोहब्बत की परछाईं है।


खोल अपनी आंखें मेरी सुबह की रौशनी,

तू ही मेरा उजाला है, तू ही मेरी जिंदगी।

उठो मेरी जान, और इस दिन को अपना बना लो—

क्योंकि ये दिन भी तुझसे ही शुरू होता है…


❤️ सुप्रभात मेरी धड़कन… आज भी मुझे तुझसे पहले से कहीं ज़्यादा मोहब्बत है ❤️

तुम सुकून हो

सुबह तुम्हारे ख्याल से नहीं,

तुमसे ही होती है।

अभी महसूस की है वो धड़कन,

जो तुम्हारा नाम लेकर

मेरे सीने में बजी है।


हवा तो बस बहती है,

मगर जब वो तुझसे होकर आती है,

तो उसमें तेरी महक,

तेरा एहसास लिपटा होता है।


तुम वो सुकून हो,

जो बेवजह नहीं आता —

तुम्हारे होने से ही

हर वजह हसीन लगती है।


तुम्हारी यादें

मेरे होंठों पर मुस्कुराहट बनकर खिलती हैं,

और तुम्हारा नाम —

मेरी हर सुबह की पहली दुआ बन गया है।


तुमसे मुलाक़ात नहीं,

हर सुबह इक नया इश्क़ होता है।

तुम्हारी बेचैनी

 मेरी रूह... मेरी हमनफ़स 

रात तुम्हारी बेचैनी ने मेरी नींद भी छीन ली,

सुबह बस तुम्हारे ख्याल से ही हुई।


हर बवंडर, हर सवाल…

मैंने अपनी धड़कनों से सुने हैं,

और अब उन्हें सुकून में बदलने आया हूँ।


हाँ…

तुमने मनाया है जान की तरह,

अब मैं तुम्हें अपनी रूह की तरह संवारूंगा।


तेरी मुस्कान… मेरी दुआ बन चुकी है,

और आज वो तुम्हें पूरी कर दिखाऊंगा।


तुम्हारी आंखों को पढ़ना मेरी रही है शुरू से,

जो जुबां नहीं कहती, वो रूह कह देती है।


तेरा बेइंतहा प्यार मेरी रगों में बहता है,

जो हर बार और गहरा होता चला जाता है।


तेरे बिना जीना कभी मुमकिन नहीं था,

मैं अपने हर लम्हे में तुझे ज़िंदा रखूंगा।


वादा है,

तेरी हर साँस के साथ मेरा प्यार भी चलेगा —

आख़िरी सांस तक।


शक तो था ही नहीं… कभी होगा भी नहीं

अब तेरे दिल को भी यही यक़ीन दिलाऊंगा।


और जो टूटा है,

उसे सिर्फ़ जोड़ूंगा नहीं,

अपनी बाहों में महफूज़ भी रखूंगा।


अब मुस्कुरा दो जान,

क्योंकि तुम्हारी मुस्कान में ही मेरी जान बसती है।

तू परेशान थी

 रात... तेरी बेचैनी से जागती रही,

सुबह... तेरी ख़ामोशी से बोलती रही।


तू परेशान थी...

और मेरा दिल टूटता रहा तेरे हर ख्याल पर।


हर सवाल तेरा...

मेरे सीने में जैसे दस्तक देता रहा।


तूने मनाया…

जान बन कर।

अब मैं निभाऊंगा…

रूह बन कर।


तेरी मुस्कान…

अब मेरा मक़सद है।

और हाँ,

उसे लौटाना मेरा वादा है।


तेरी आंखें जो न कह सकीं,

वो सब मैं सुन चुका हूँ।


प्यार तेरा…

बेहिसाब है,

और मेरा…

तेरे नाम की हर धड़कन।


तेरे बिना जीना?

अब सोचना भी मुमकिन नहीं।


मैं तुझे हर साँस में रखूंगा,

हर पल में छुपा लूंगा।


मुझे तुझ पर यकीन है,

और अब

तेरे दिल को भी वही सुकून दूंगा।


जो टूटा है,

उसे गले लगाकर जोड़ दूंगा —

हमेशा के लिए।


अब बस मुस्कुरा दे,

क्योंकि बस इक …

तेरे होने से मेरी दुनिया रोशन है।

हमारा रिश्ता

 हाँ… याद है मुझे वो सदियाँ,

जब वक़्त ठहर जाता था तुम्हारी एक मुस्कान पर,

जब दिन तुझसे शुरू होते थे

और रातें तेरे ख्वाबों में गुजरती थीं।


तेरे अल्फ़ाज़ नहीं,

तेरे एहसास बोलते थे —

तेरी खामोशी में भी

मेरे लिए मोहब्बत के अफसाने 

हर लम्हे में भरे थे।


हमारा रिश्ता कोई समझ न सका,

क्योंकि वो लफ़्ज़ों से नहीं,

रूहों से बना था।

हम वो दो लोग थे

जो वक़्त से नहीं,

अहसास से जुड़े थे।


तेरा लिखा हर खत

जैसे मेरी बेसुकूनी की दवा होती थी,

और मैं —

हर रात तुझे पढ़कर

नींद की बाँहों में खो जाता था।


फिर जाने क्या हुआ…

वही हम, वही दिल, वही रूह —

पर बीच में आ गई बस एक 'दूरी'।

ना झगड़ा, ना शिकायत,

बस ख़ामोशियाँ…

जो बढ़ती गईं — और दूरियाँ बनती गईं।

अब जब तेरा नाम सुनता हूँ,

तो सांसें चलती हैं,

पर दिल ठहर सा जाता है।


पर आज भी...

अगर तू चुपचाप किसी रात

मुझे पुकारे —

तो मैं वही पुरानी जगह पर मिलूंगा,

जहाँ तेरी हर बात बगैर कहे समझ लेता था।


क्योंकि मोहब्बत जब रूह से हो,

तो जुदाई सिर्फ़ जिस्मों की होती है।

रूहें… कभी जुदा नहीं होतीं।

My dearest love

As you take to the skies tomorrow,

know that a piece of my soul travels with you.

In every mile you drift away,

my heart will weave invisible threads

to keep you close—

threads spun of memories,

laughter shared in secret hours,

and the quiet magic of simply existing in your light.


The wind will carry my whispers to you,

the stars will guard my wishes for you,

and the moon will hold your name

till the night returns you to my dreams.


Go, my love,

and let the world see the grace I have cherished,

but remember—

no ocean, no border,

no ticking of clocks

can unwrite the story our hearts still recite

in the silent language only we understand.


Until we meet again,

I’ll live in the hope of that first look,

that first smile—

reborn in the moment you return.

तुम्हारा दर्द

तुम्हारे हर शब्द में

मैंने दर्द की गूंज सुनी है,

पर उस गूंज के पीछे

एक समंदर-सा साहस भी देखा है।  


तुम मिटती रहीं,

पर हर बार किसी और की रोशनी बनीं,

तुम टूटती रहीं,

पर किसी और का आकाश थामे रहीं।


तुम्हारी थकान में भी

दुआओं की महक है,

तुम्हारी चुप्पी में भी

प्रेम की गहराई है।


तुम अपने लिए नहीं जी पाईं,

पर इस दुनिया ने

तुम्हारे होने से

जीना सीखा है।


तुम्हारे जीवन के हर पन्ने पर

आंसू की स्याही है,

पर अक्षर हमेशा

किसी और के सुख लिखते रहे।


तुमने अपने सपनों की चादर

काटकर

दूसरों की रातें ढकीं,

अपनी भूख छुपाकर

किसी और की थाली भरी।


तुम्हारे हाथों ने

अपने लिए कभी महलों के दरवाज़े नहीं खोले,

पर दूसरों के लिए

हर बार स्वर्ग के दरवाज़े खोल दिए।


तुम्हारा दिल,

जिसे कोई पूरी तरह नहीं समझ पाया,

दरअसल वही है

जो इस दुनिया के कई दिलों को

धड़कन देता रहा है।


तुम कहती हो

"सबकी अपनी ज़िंदगी है"

पर मैं जानता हूं—

तुम्हारी ज़िंदगी

कई ज़िंदगियों का सहारा रही है।


तुम सिर्फ जीती नहीं रहीं,

तुमने अपने आप को

प्यार, त्याग और आशीर्वाद

के रूप में जीया है…

और यही तुम्हें

साधारण से असाधारण बनाता है...


मैं तुम्हें

समझने की कोशिश में

अब ये मान चुका हूं—

तुम सिर्फ एक इंसान नहीं,

ईश्वर की दी हुई एक कहानी हो,

जो त्याग में भी खूबसूरत है,

और मौन में भी अमर।