Friday, 9 May 2025

तू मेरी दुआओं में शामिल है

 तू मेरी दुआओं में शामिल है

मेरा ख़ुदा तेरा हाफ़िज़ है
तेरी हिफाज़त मेरा जुनून है
मेरी मोहब्बत तुझ पर क़ाबिज़ है

हर लम्हा तुझसे जुड़ा रहा
तेरे बिना हर पल अधूरा रहा
तेरी ख़ुशबू से चलती रही साँसें
तेरी यादों में ही दिल खोया रहा

तेरा नाम मेरी तसब्बुह में है
तेरा चेहरा मेरी आङ्खोन में है
तेरे बिन ये रूह बेचैन रहा
तेरी खुश्बू मेरी सान्सोन में है

तेरी खामोशी भी आवाज़ सी
मेरी तन्हाई में आगाज़ सी
तेरी परछाईं से बात करूँ
वो भी लगती मुझे हमराज़ सी

तू जहाँ भी रहे, सलामत रहे
तेरे होंठों पे हरदम राहत रहे
मैं रहूँ या न रहूँ इस जहां में
तेरे पास मेरी बरक़त रहे

तेरी हर आहट, मेरी धड़कन है

तेरी हर दूरी, मेरी उलझन है
जो तू साथ हो तो चैन मिले
वरना ये ज़िन्दगी बस सज़ा बन है

मुझे खुद से भी ज़्यादा तू अज़ीज़ है
तेरे बिना हर मंज़र फीका सा है
तू ना हो तो क्या रह जाए यहाँ
तेरे सिवा हर रिश्ता धोखा सा है

तू मेरी दुआओं में शामिल है
मेरा ख़ुदा तेरा हाफ़िज़ है
तेरी हिफाज़त मेरा जुनून है
मेरी मोहब्बत तुझ पर क़ाबिज़ है

मैं हँसता हूँ पर रोता हूँ भीतर
तेरे बिन हर ख़ुशी लगती कमतर
तू सुने न सुने, पुकारूँ तुझको
तू मेरी इबादत, तू मेरा मंज़र

तू कभी तो समझे दिल की बात
कभी लौटे इस बेजान रात
मेरी दुनिया बस तुझसे है
तेरे बिना सब कुछ है विरात

तू मेरी आख़िरी साँस में हो
मेरी कब्र की भी प्यास में हो
तेरे बिना ना जन्नत चाहिए
बस तू हो, तू हर आस में हो

तू मेरी दुआओं में शामिल है
मेरा ख़ुदा तेरा हाफ़िज़ है
तेरी हिफाज़त मेरा जुनून है
मेरी मोहब्बत तुझ पर क़ाबिज़ है

No comments:

Post a Comment