ख्वाबों में तू, हकीकत में तू
(गीत)
काव्य:
एक ख्वाहिश है,
कि तेरे संग देखे हुए कुछ ख्वाब
तेरी बाहों में हक़ीक़त बन जाएँ,
हर धड़कन में तेरा एहसास हो,
हर साँस में तेरा नाम बस जाए।
चाँद तारों की गवाही में,
तेरे मेरे बीच बस मोहब्बत के किस्से सज जाएँ।
कोरस:
ख्वाबों में तू, हकीकत में तू,
मेरे दिल में है बस एक ही तू।
सपनों से भी प्यारी ये रातें,
तुझसे जुड़ी मेरी सारी बातें।
काव्य:
तेरी आँखों में खो जाना है,
तेरे होंठों से ये जज़्बात सुनना है।
जिंदगी में हर दिन एक नयी राह,
तेरे साथ हर पल जैसे इश्क़ की आह।
कोरस:
ख्वाबों में तू, हकीकत में तू,
मेरे दिल में है बस एक ही तू।
सपनों से भी प्यारी ये रातें,
तुझसे जुड़ी मेरी सारी बातें।
No comments:
Post a Comment