एक ख्वाहिश है,
कि कुछ ख्वाब हक़ीक़त बन जाए,
तेरी आँखों में खो जाने की वो आरजू,
मेरे दिल की धड़कन में शामिल हो जाए।
तेरी मुस्कान हर सुबह का अहसास बने,
तू मेरी रातों का चाँद, मेरा ख्वाब बने।
एक ख्वाहिश है,
कि तेरे संग देखे हुए कुछ ख्वाब
तेरी बाहों में हक़ीक़त बन जाएँ,
हर धड़कन में तेरा एहसास हो,
हर साँस में तेरा नाम बस जाए।
चाँद तारों की गवाही में,
तेरे मेरे बीच बस मोहब्बत के किस्से सज जाए
खुशबू तेरी हवा में रच जाए,
तेरे प्यार का असर हर पल महसूस हो जाए।
जैसे हर गीत में तेरा नाम हो,
वैसे ही हर कदम पर तेरा प्यार हो।
कभी सर्दियों की धूप, कभी ग्रीष्म की छांव,
तेरे बिना मेरी दुनिया सूनी सी हो जाए।
तेरे प्यार में हर हसरत समा जाए,
तेरे होंठों की सदा वादा बन जाए।
जब तू पास हो, दुनिया रंगीन हो जाए,
तेरे बिना कोई रंग फीका सा लगे।
एक ख्वाहिश है, कि तेरे ख्वाब हक़ीक़त बन जाए,
मेरे हर दिन, हर रात, तेरे साथ हो जाए।
No comments:
Post a Comment