तुझसे बिछड़ कर
मैं भी रोया था
पर मुस्कुरा कर
तुझे कैसे
रुसवा करता
आँसू बहा कर
दिल की दीवारें
टूट गई थीं
तेरी यादों से
रातें भीगीं
तेरे बिना मैं
छुप-छुप कर जीया
तेरे इशारों
पे जो जिया था
वो हर लम्हा
अब सज़ा सा
लगने लगा है
तेरे बिना सा
लब तो चुप थे
पर आंखें कहतीं
हर दफ़ा तुझको
ही पुकारें
तेरे नाम की
आहें भरतीं
माँगा था तुझको
हर एक दुआ में
मिला नहीं तू
इस बदनसीबी में
तेरे बाद तो
ख़ुशियाँ भी झूठीं
तेरी गली से
अब भी गुज़रता
धड़कनें रुककर
तेरा नाम कहतीं
पर लौट आना
अब मुमकिन कहाँ था
तुझसे बिछड़ कर
मैं भी रोया था
पर मुस्कुरा कर
तुझे कैसे
रुसवा करता
आँसू बहा कर
No comments:
Post a Comment