Friday, 9 May 2025

तू मेरी दुआओं में शामिल है - 2

 तू मेरी दुआओं में शामिल है

मेरा ख़ुदा तेरा हाफ़िज़ है
तेरी हिफाज़त मेरा जुनून है
मेरी मोहब्बत तुझ पर क़ाबिज़ है

तेरे बिना
सब कुछ अधूरा है।

तेरी तस्वीर
दिल की तिजोरी में है।

तेरी आवाज़
अब भी साँसों में है।

मैं चुप हूँ,
पर तुझसे बातें करता हूँ।

तेरी ख़ुशबू
अब भी कमरे में रहती है।

तेरा नाम
लबों पे सजदा बन गया है।

तू दूर है,
पर मुझमें ही है।

हर दर्द
तेरी याद से बहलता है।

हर रात
तेरे ख़्वाब से सजती है।

तेरी हँसी
अब भी मेरी राहत है।

तेरा ग़म
मेरी इबादत बन गया है।

मैं तुझसे
रूठा नहीं हूँ —
बस टूटा हूँ।

तू किसी और की हो सकती है,
पर मैं अब भी तेरा हूँ।

तू लौटे न लौटे,
मैं इंतज़ार करता रहूँगा।

तू रहे न रहे,
मैं तुझे चाहता रहूँगा।

तू मेरी दुआओं में शामिल है
मेरा ख़ुदा तेरा हाफ़िज़ है
तेरी हिफाज़त मेरा जुनून है
मेरी मोहब्बत तुझ पर क़ाबिज़ है

No comments:

Post a Comment