गीत: "तुम मेरा पहला प्यार हो"
मुखड़ा:
तुम मेरा पहला प्यार हो,
सीने की पहली धड़कन,
ज़िन्दगी की पहली सांस,
इस दिल का पहला क़रार हो,
तुम मेरा पहला प्यार हो...
अंतरा 1:
पहली धुन के मीठे सुरों में,
पहली रागिनी की तान हो,
नीली घाटियों की पहली गूँज,
फिज़ाओं में बसी पहली जान हो।
पहली बार जो मन ने चाहा,
वो हर दुआ का इज़हार हो,
तुम मेरा पहला प्यार हो...
अंतरा 2:
पहली बरसात की पहली बूँदें,
पहली ठंडी हवाओं का गीत,
पहली बार जो भीगा था मन,
उस मधुर प्रेम की पहली रीत।
पहली नज़र में बसा जो सपना,
उस नयन का पहला संसार हो,
तुम मेरा पहला प्यार हो...
अंतरा 3:
पहली छुअन की पहली सिहरन,
पहली दहलीज़ का पहला कदम,
पहली नज़र का पहला नशा,
पहली दास्तां का पहला सनम।
तेरी हँसी में बसा मेरा जहां,
तेरा नाम ही मेरी पहचान हो,
तुम मेरा पहला प्यार हो...
(मुखड़ा फिर से दोहराया जाए)
तुम मेरा पहला प्यार हो..
No comments:
Post a Comment