जुनून है तू मेरा
तू मेरा यकीं है
आसमाँ है तू मेरा
तू मेरी ज़मीं है
तेरी एक मुस्कान मेरा
तेरी एक धड़कन है
तेरी एक चाहत मेरा
तेरी एक जान है
तेरी एक नज़र मेरा
तेरी एक याद है
तेरी हर पुकार मेरा
तेरी हर बात है
तेरी हर ख़ुशबू मेरा
तेरी हर साँस है
तेरी हर तस्वीर मेरा
तेरी हर चाहत है
तेरे इश्क़ का सागर मेरा
तेरी दुआ है
तेरे ख्वाबों का जहाँ मेरा
तेरी पूजा है
तेरे बिना मेरा कोई ठिकाना नहीं
तेरे साथ ही मेरा जहान है
मैं तुझे अपने रग–रग में बसा लूँ
क्योंकि तू ही मेरा अरमान है
जुनून है तू मेरा
तू मेरा यकीं है
आसमाँ है तू मेरा
तू मेरी ज़मीं है
No comments:
Post a Comment