जुनून है तू मेरा
तू मेरा यकीं है
आसमाँ है तू मेरा
तू मेरी ज़मीं है
तेरी एक हँसी में खोया मेरा जहाँ है
तेरे स्पर्श से महका मेरा अरमाँ है
जुनून है तू मेरा
तू मेरा यकीं है
आसमाँ है तू मेरा
तू मेरी ज़मीं है
तेरे लबों की कहानी बनकर गूँजती हर साँस है
तेरी बाहों की गर्मी में मिली मेरी आस है
जुनून है तू मेरा
तू मेरा यकीं है
आसमाँ है तू मेरा
तू मेरी ज़मीं है
तेरी नज़रों में धड़कता मेरा हर ख्वाब है
तेरे होठों की चमक में सजी मेरी हर चाहत है
जुनून है तू मेरा
तू मेरा यकीं है
आसमाँ है तू मेरा
तू मेरी ज़मीं है
तेरी दुआओँ की हल्की सी खुशबू मेरी रूह सजा दे
तेरे इश्क़ की मधुर धुन से ये दिल मेरा बजा दे
जुनून है तू मेरा
तू मेरा यकीं है
आसमाँ है तू मेरा
तू मेरी ज़मीं है
तेरी हर धड़कन में बसा मेरा एक गीत है
तेरी मोहब्बत की रोशनी में मेरा जीवन फ्रीत है
No comments:
Post a Comment