Wednesday, 7 May 2025

जुनून है तू मेरा - 7

 जुनून है तू मेरा

तू मेरा यकीं है
आसमाँ है तू मेरा
तू मेरी ज़मीं है

तेरी धड़कन मेरा जहान है
तेरी साँसों में अरमान है
तेरी चाहत दीवानी है
तेरा इश्क़ रज़ा-ए-परवान है

तेरी मुस्कान अमृत है
तेरा स्पर्श जीवनदान है
तेरी नज़र जुस्तजू है
तेरा आँचल पहरदान है

तेरी यादों का साज़ है
तेरी बातें संगीत हैं
तेरे ख्वाबों का आँगन
मेरे दिन-रात की रीत हैं

तेरा इंतजार अटल है
तेरी आरज़ू देवस्थान है
तेरे बिना सूना हर पल
तेरी संगत वरदान है

तेरी दुआ मेरी पूजा
तेरा नाम आरती है
तेरे बिना अधूरा मैं
तेरी हर धड़कन फौती है

तेरी चाहत की गहराई
मेरी रूह की ललकार है
तू ही मेरी शुरुआत
तू ही मेरा आधार है

जुनून है तू मेरा
तू मेरा यकीं है
आसमाँ है तू मेरा
तू मेरी ज़मीं है

No comments:

Post a Comment