Wednesday, 7 May 2025

जुनून है तू मेरा - 4

 जुनून है तू मेरा

तू मेरा यकीं है
आसमाँ है तू मेरा
तू मेरी ज़मीं है

तेरी पूजा मेरी धूप
तेरा वजूद आरती मेरी
तेरे बिना सूना द्वार
तेरी याद दरिया

जुनून है तू मेरा
तू मेरा यकीं है
आसमाँ है तू मेरा
तू मेरी ज़मीं है

तू ही मंत्र मेरी लबों पर
तेरी चाहत मंदिर मेरा
तेरी एक नज़र में अराधना
तेरा नाम ओझल दमकता

जुनून है तू मेरा
तू मेरा यकीं है
आसमाँ है तू मेरा
तू मेरी ज़मीं है

तेरी साँसों में वंदना
तेरे स्पर्श में श्रृद्धा
तेरे गुणगान में जीवन
तेरी बंदगी आकांक्षा

जुनून है तू मेरा
तू मेरा यकीं है
आसमाँ है तू मेरा
तू मेरी ज़मीं है

तेरी धुन प्रार्थना मेरी
तेरा मुस्कान मोक्ष मेरा
तेरी गोद मरण-परांत मंज़िल
तेरी हँसी अमृतधारा

जुनून है तू मेरा
तू मेरा यकीं है
आसमाँ है तू मेरा
तू मेरी ज़मीं है

तेरी बंदगी में लीन
मेरी रूह चंदन बनी
तेरा इश्क़ पूज्य देव
तेरी आराधना अटल बनी

No comments:

Post a Comment