Wednesday, 7 May 2025

जुनून है तू मेरा - 3

 जुनून है तू मेरा

तू मेरा यकीं है
आसमाँ है तू मेरा
तू मेरी ज़मीं है

तू मेरा आलम है
तू मेरी शाम है
दिल में तू है
जान भी तू है

जुनून है तू मेरा
तू मेरा यकीं है
आसमाँ है तू मेरा
तू मेरी ज़मीं है

तेरा इकरार है
तेरी हर आरज़ू है
तेरी हर धड़कन है
तेरी हर तू ही है

जुनून है तू मेरा
तू मेरा यकीं है
आसमाँ है तू मेरा
तू मेरी ज़मीं है

तेरी एक मुस्कान है
मेरी सारी जान है
तेरी एक धूप है
मेरी हर चुन चुन है

जुनून है तू मेरा
तू मेरा यकीं है
आसमाँ है तू मेरा
तू मेरी ज़मीं है

तेरे बिना सूना है
तेरी हर ख्वाहिश है
तेरी हर साँस है
तेरी हर चाहत है

जुनून है तू मेरा
तू मेरा यकीं है
आसमाँ है तू मेरा
तू मेरी ज़मीं है

No comments:

Post a Comment