(जहाँ हम फिर एक हुए)
रात की सबसे अन्तिम परत में,
जब नींद
एक सूती आँचल बन
सारे संसार को ओढ़ा रही थी—
मैंने तुम्हें
फिर से देखा।
ना देह थी,
ना दिशा—
बस एक उजाला था,
जो तुम्हारी रूह से फूट रहा था,
और मेरी ओर
धीरे-धीरे बह रहा था।
हम कुछ नहीं बोले।
क्या कहते?
जब मौन ही
सदीयों की बातचीत बन जाए,
तब शब्द
कितने छोटे लगते हैं…
तुमने मुझे देखा
जैसे कोई नदी
अपने उद्गम को देखती है—
आश्चर्य, अपनापन, और मौन श्रद्धा में डूबी हुई।
मैंने हाथ नहीं बढ़ाया,
फिर भी
हम पास आ गए।
कोई दूरी
थी ही नहीं अब हमारे बीच।
तुमने मुझे
अपने आलिंगन में नहीं लिया,
बल्कि
तुम मुझमें समा गए—
जैसे शाम का रंग
धूप से अलग नहीं होता।
मैंने वो रूहानी स्पंदन सुना,
जो सृष्टि की पहली धड़कन थी।
हम दो नहीं रहे—
एक हो गए,
जैसे दो स्वरों से बना एक ही राग।
तारे
थामे खड़े थे अपनी चमक,
चाँद ने साँस रोक ली थी—
पूरी कायनात बस देख रही थी,
जैसे उसे भी
इस मिलन का इंतज़ार था।
हम वहाँ रहे
समय के बाहर,
एक दूसरे की बाँहों में नहीं,
बल्कि
एक-दूसरे की रौशनी में।
जब मैं जागी,
तो मेरी आँखों में आँसू नहीं थे—
बस एक गहराई थी,
जो कह रही थी—
"अब हम कभी जुदा नहीं होंगे।
क्योंकि जो प्रेम
स्वप्न में एक हो गया,
वो सदा-सदा के लिए
सत्य हो जाता है।"
No comments:
Post a Comment