खुदा ने 
मुझसे पूछा 
तुझे किस नेमत से नवाजुं 
ए मेरे बंदे बता 
मैंने कहा 
ए मेरे खुदा 
मैं जिसको चाहूँ 
उसकी इबादत 
तुझसे पहले करूँ 
ये नेमत
मुझे कर अता 
खुदा ने कहा 
कर लेना तू इबादत उसकी 
मुझसे पहले 
पर क्या 
वो कर लेंगे इसे मंज़ूर 
ये मुझे बता 
मैंने कहा 
मंज़ूर उनको हो ना हो 
मोहब्बत मेरे लिये खुदा है 
और उसके सजदे में 
हमेशा सबसे पहले 
मेरा सर झुका है 
 
wow !
ReplyDelete